इज़रायल की हमास और हिज़बुल्लाह से चल रही जंग के चलते ईरान से भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। ईरान शुरू से ही हमास और हिज़बुल्लाह का समर्थक रहा है और इसी वजह से इज़रायल और ईरान के बीच तनाव रहा है। युद्ध के दौरान इज़रायल ने ईरान में जब हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हनियेह की हत्या कर दी, तो दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। कुछ दिन पहले ही इज़रायल ने लेबनान में हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को भी ढेर कर दिया। इज़रायल ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर मेजर जनरल अब्बास निलफोरुशन को भी मार गिराया था। ऐसे में ईरान ने भी अब इज़रायल से अपने कमांडर और साथियों का बदला लेते हुए पिछली रात करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इज़रायल ने ईरान की कई मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया, लेकिन अब दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है और साथ ही यह जंग अब और गंभीर होती दिखाई दे रही है। ईरान के हमले के बाद अब इज़रायल ने भी पलटवार की तैयारी कर ली है। इज़रायली सेना ने प्रतिक्रिया देते हुए साफ कर दिया कि आज रात उनकी एयर फोर्स मिडिल ईस्ट में शक्तिशाली हमला करेगी। ऐसे में इज़रायली सेना लेबनान पर हमले जारी रखने के साथ ही ईरान के हमले का जवाब देने के लिए ईरानी ठिकानों को निशाना बना सकती है। ईरान ने इज़रायल के पलटवार की आशंका के बीच धमकी दे दी है। ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने धमकी दी है कि अगर इज़रायल उन पर हमला करता है, तो उनकी सेना इज़रायल के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करेगी और यह हमला पहले से भी ज़्यादा बड़ा होगा।