बाड़मेर, 01 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बाड़मेर जिले में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार शतायु मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शतायु मतदाताओं ने निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी से जुड़े विविध पहलूओं के बारे में जानकारी देते हुए युवा मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, तहसीलदारों, सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ अन्य कार्मिकों ने शतायु मतदाताओं के घर पर पहुंचकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान शतायु मतदाताओं के सम्मान समारोह भी आयोजित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर चौहटन विधानसभा क्षेत्र में 104 वर्षीय मतदाता श्रीमती लच्छी, थोब में श्रीमती सिणगारी देवी, बिठूजा में पेमाराम, शतायु मतदाता श्रीमती अगरो को सम्मानित किया गया। बायतू विधानसभा क्षेत्र में हरखाली निवासी भूरी देवी, तहसीलदार बायतू ने श्रीमती पूरो एवं मुकनराम को पुष्प माला भेंटकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी तरह लोलावा गुड़ामालानी में 102 वर्षीय लाधुदेवी, आटिया की शतायु मतदाता श्रीमती अमरू, बायतू की रतनाली नाडी निवासी मथरा देवी एवं शिव विधानसभा क्षेत्र के बरियाड़ा निवासी 103 वर्षीय मतदाता मूसो समेत कई शतायु मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शतायु मतदाताओं ने निर्वाचन प्रक्रिया एवं सशक्त लोकतंत्र में योगदान से जुड़े अनुभव साझा किए।