बालोतरा, 01 अक्टूबर। आगामी नवरात्री पर्व के मदेनजर नागाणाराय माता मंदिर एवं राणी भटियाणी माता मंदिर में आयोजित गरबा के दौरान कानून एवं शान्ति बनाये रखने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि जिले में नवरात्री पर्व गरबा का विशेष महत्ब है। उपखण्ड बालोतरा में भी नागाणाराय माता मंदिर एवं राणी भटियाणी माता मंदिर में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मदेनजर उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस प्रशासन को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शहर में सभी धर्माें के त्योहार एवं पर्व शान्ति पुर्ण मनाये जाते रहे है। यही परंपरा आगे भी कायम रहे।
इस दौरान श्री नागाणराय मंदिर संस्थान, राणी भटियाणी मंदिर संस्थान समेत सभी मौजीज व्यक्तियों ने आश्स्वत किया कि धार्मिक पर्वाे एवं त्यौहार के दौरान अप्रिय घटना नही होने देगें।
बैठक में कल्याणपुर तहसीलदार ओम अमृत, विकास अधिकारी मोहन सिंह, एएसपी पप्पाराम समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ विभिन्न धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।