बाड़मेर, राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत बाड़मेर जिले के 778 वरिष्ठ यात्रियांे को तीर्थ यात्रा की सौगात मिलेगी। इसके लिए जिला कलक्टर टीना डाबी ने जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान सफल आवेदकों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत बाड़मेर जिले के 778 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा का मौका मिलेगा। इसमंे 130 यात्री हवाई जहाज एवं 649 यात्री रेल मार्ग से तीर्थ यात्रा योजना से लाभांवित होंगे। उन्हांेने बताया कि हवाई यात्रा से चयनित सफल आवेदकों को काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ और रेल मार्ग की ओर से रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथ पुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर- त्रयंबकेश्वर, गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, मथुरा-अयोध्या, बिहार शरीफ, वेलकानी चर्च (तमिलनाडु) की तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ यात्री तीर्थ यात्रा के दौरान अपने साथ एक सहायक ले जा सकते हैं। जोड़े से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों में से एक की उम्र 60 साल या अधिक है और दूसरे की उम्र 60 से कम है तो भी एक साथ यात्रा पर जा सकते हैं। उन्हांेने बताया कि रेल और हवाई जहाज में यात्रियों के साथ चिकित्सा स्टाफ, सुरक्षा स्टाफ और सरकारी कर्मचारी भी जाएंगे। जिला मुख्यालय पर ऑनलाइन लॉटरी निकाते समय जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद जांगिड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव मितल,एसीपी कमलेश कुमार, देवस्थान विभाग से बाबू लाल मीणा,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गौतम सेठिया उपस्थित रहे।