कोटा की प्रसिद्ध बेकरी "निलू केक्स एंड बेक्स" की संस्थापक, निलोफर को 28 सितंबर 2024 को दिल्ली के होटल लीला एम्बियंस में आयोजित एक समारोह में 'डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी' (Ph.D) की उपाधि से सम्मानित किया गया। यह उपाधि उन्हें मेरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा कला के क्षेत्र में दी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के विशेषसलाहकार दीपक वोहरा मुख्य अतिथि थे। भारतीय व्यवसायी अशनीर ग्रोवर, जो भारतपे के सह-संस्थापक और 'शार्क टैंक इंडिया' शो के निवेशक रहे हैं, भी समारोह में उपस्थित थे।

नीलू न केवल अपने व्यवसाय के जरिए सफलता की मिसाल पेश कर रही हैं, बल्कि महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन गई हैं। अपने परिवार और समाज की चुनौतियों का सामना करते हुए, उन्होंने यह साबित किया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी महिला अपने सपनों को साकार कर सकती है। महिला सशक्तिकरण की प्रतीक के रूप में, निलोफ़र उन महिलाओं के लिए आदर्श हैं जो अपनी खुद की पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। नीलोफर को इससे पूर्व भी कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है एवं कई मंचों पर उनका सम्मान हो चुका है। अपने कार्य में दक्षता हासिल करने के साथ ही वह कोटा सहित प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।