वन विभाग के नयागांव में 60 से 70 भील परिवारों की बस्ती को उजाड़ने व लोगों से मारपीट करने की कार्यवाही से दुखी व बेघर होने के बाद 18 वर्षीय नंदिनी के जहरीला पदार्थ खाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे व घटना की जानकारी ली। इस दौरान गुंजल ने कहा कि इस सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी को लोगों पर जुल्म करने के लिए खुला छोड़ दिया जाओ लूटो, खसोटो, मारो, एक दलित परिवार की बच्ची इस प्रशासनिक मशीनरी वन विभाग की, पुलिस की प्रताड़ना से पीड़ित होकर जहर खाने को मजबूर हो जाए तो मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। दलित परिवारो के मकान तोड़े, समान फेंके और घसीट घसीट कर मारे और कोई सुनने वाला नहीं कोई बोलने वाला नहीं सरकार बेखबर है। गुंजल ने कहा कि वन विभाग ने लूट खसोट को धंधा बना रखा है वन विभाग के लोगों को पैसा दो और कब्जा करो अब यह गरीब परिवार इन्हें कहां से पैसा दे तो उन्हें उजाड़ रहे हैं। यह गरीबों के साथ जुल्म है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर इस बच्ची के साथ कोई अनहोनी हो गई तो सरकार की ईंट से ईट बजा देगे, इस दौरान शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, उपमहापौर पवन मीणा, पार्षद धनराज चेची सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।