भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सर्वप्रथम एक कार्यकर्ता के रूप में 1001 सदस्य जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे द्वारा बनाए गए है।
जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा ने बताया कि बालोतरा जिले में सर्वप्रथम 501 का आंकड़ा भी दवे द्वारा पार किया था व इन्होने कड़ी मेहनत करते हुए चार दिन में ही भाजपा के साथ और 500 सदस्य जोड़े है जिससे धर्मेंद्र दवे पुरे बालोतरा जिले में 1001 सदस्य बनाने वाले पहले कार्यकर्ता बने है जो कि जिले के लिए हर्ष का विषय है आज भाजपा जिला बालोतरा अध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु,सदस्यता अभियान के जिला संयोजक मालाराम बावरी, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, शंकर भाटी, मदन सिंह राजपुरोहित, चेनाराम माली सहित भाजपा पदाधिकारियों द्वारा दवे का साफा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया है।
जिला अध्यक्ष राजगुरु ने कहा कि भाजपा के साथ जुड़ने के लिए लोग हमारा इंतजार कर रहे है बस हमको उनसे संपर्क करना होगा जिला मिडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने सदस्यता अभियान को लेकर शिविर भी लगाए व घर घर संपर्क भी किया जिससे उनको ये लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिले में जो भी कार्यकर्ता 1000 या उससे अधिक सदस्य बनाएगा उसको सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से भेंट भी करवाकर उनके कार्यों की सराहना प्रदेश द्वारा भी की जाएगी इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को मेहनत करनी होगी व अपने लक्ष्य को पूर्ण करना होगा।
जिला महामंत्री व सदस्यता अभियान जिला संयोजक मालाराम बावरी ने दवे के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि बालोतरा से और भी कई कार्यकर्ता 1000 सदस्य बनाने के लिए प्रयास कर रहे है जो कि बहुत ही सराहनीय है लक्ष्य पूर्ति के बाद मिलने वाली सराहना से सभी को प्रेरणा मिलती है।धर्मेंद्र दवे ने भाजपा जिला बालोतरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक आगे और मेहनत के साथ सदस्य जोड़ने का काम जारी रखूँगा।और बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए बालोतरा जिले को प्रदेश में प्रथम रखने को लेकर कार्य किए जाएंगे।