बालोतरा
विप्र फाउंडेशन बालोतरा द्वारा सनातन धर्म एंव संस्कृति की रक्षा के लिए सनातन सरंक्षण बोर्ड के गठन की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर बालोतरा कार्यालय में दिया गया।
विप्र फाउंडेशन बालोतरा जिला अध्यक्ष अशोक व्यास ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के साथ जिला सरंक्षक शंकर पालीवाल, बालोतरा नगर अध्यक्ष घनश्याम सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ये ज्ञापन दिया गया जिसमें मंदिरो की पवित्रता को बनाए रखने एवं सुव्यवस्थित देखरेख के लिए सनातन धर्म को व उसमें आस्था रखने वाले भक्तो की आस्था को रक्षित व सुरक्षित रखने के लिए सनातन सरंक्षण बोर्ड के गठन की मांग केंद्र सरकार से की गई जिसपर विप्र फाउंडेशन द्वारा देश व्यापी ज्ञापन दिए जा रहे है।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि अभी हाल ही में तिरुपति बालाजी में बनने वाले प्रसादम में जो सनातन संस्कृति में प्रतिबंधित सामग्री मिली है उससे पुरे देश के सनातन धर्मी आहत है इसलिए सनातन संस्कृति व उसकी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए एक बोर्ड का गठन अत्यंत आवश्यक है जिसको लेकर विप्र फाउंडेशन द्वारा राष्ट्र व्यापी मांग की जा रही है।
इस अवसर पर घनश्याम सिंह राजपुरोहित,आनंद दवे, अशोक सिंह, रामसिंह राजपुरोहित सहित विप्र फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।