राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवानिया मे किशोरी मेला आयोजित किया | इसमें पीईईओ क्षेत्र के 9 विद्यालयों की 56 बालिकाओं ने भाग लिया

बालिकाओं ने गणित विज्ञान सामाजिक हिंदी अंग्रेजी विषय वस्तु पर पेंटिंग चार्ट मॉडल बनाकर उनका प्रदर्शन किया।निर्णायकों द्वारा भाग लेने वाली बालिकाओं से विषय वस्तु के संदर्भ में जानकारी पूछी गई।इसमें प्राथमिक और माध्यमिक स्तर की बालिकाओं ने भाग लिया।प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान आकांक्षा पांडुला स्कूल ,द्वितीय नैतिक भावपुरा स्कूल ,तृतीय आरती पांडुला स्कूल ने प्राप्त किया।माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान लक्ष्मी बैरवा सुवानियाँ, द्वितीय स्थान दिव्या मीना धानुगांव, तृतीय स्थान वैशाली शर्मा धानुगांव ने प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कमल कुमार मरमिट ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य प्रभुलाल नोगिया ने की।कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से 9 प्रभारी शिक्षको ने भाग लिया... कार्यक्रम में सहयोगकर्ता इंद्रासोनी, सुनील जी मीणा,गिर्राज नागर, रामप्रसाद सैनी जिनेंद्र जैन रहे।अंत में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रिंकू जैन व्याख्याता ने सभी का आभार प्रकट किया और बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया