ग्राम पंचायत राहोली के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित किया गया। विज्ञान क्लब प्रभारी पूजा पाटीदार ने बताया कि विज्ञान मेला का उद्घाटन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राहोली ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ग्रामीण प्रतिभाओं ने विज्ञान आधारित विभिन्न प्रयोगों पर क्रियात्मक माॅडल बनाए। बच्चों द्वारा तैयार माॅडल की मुख्य अतिथि व ग्रामीणजन ने भूरि भूरि प्रशंसा की तथा श्रेष्ठ माॅडल तैयार करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर पूर्व सरपंच कमलेश चावला उपप्राचार्य मुकेश कुमार मीना,गुलाब चन्द वर्मा,संजय व्यास, प्रेमचन्द बैरवा,ललिता महावर, संगिता चौधरी आदि उपस्थित रहे।