थाना समदड़ी द्वारा ‘‘ऑपरेशन मदमर्दन‘‘ के तहत मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही।

341 ग्राम गांजा व 50 ग्राम अफीम का दूध बरामद।

तस्कर गोपाराम गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी जब्त।

श्री हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मेें मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन मदमर्दन’’ के तहत दिये गये दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में श्री ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी समदड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ 341 ग्राम गांजा व 50 ग्राम अफीम दूध सहित तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर मादक पदार्थ तस्कर गोपाराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

कार्यवाही पुलिसः- ज्ञात रहे कि दिनांक 03.04.2025 को थानाधिकारी समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने नाकाबंदी स्कूटी चालक गोपाराम पुत्र मोहनलाल जाति घांची निवासी आदर्श काॅलोनी समदड़ी पुलिस थाना समदड़ी को रूकवा कर नियमानुसार तलाशी ली गई तो गोपाराम के कब्जा में अवैध मादक पदार्थ 341 ग्राम गांजा व 50 ग्राम अफीम दूध पाया गया। उक्त मादक पदार्थ की नियमानुसार जब्ती की कार्यवाही कर मादक पदार्थ तस्कर गोपाराम गिरफ्तार किया गया। अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी आरजे 39 एसजे 9594 को जब्त किया गया। वगैरह कार्यवाही पर धारा 8/18, 20 एनडीपीएस एक्ट में पंजिबद्ध कर अन्वेषण थानाधिकारी कल्याणपुर द्वारा शुरू किया गया। मुलजिम से बरामदा अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबध में गहनतापूर्वक पूछताछ अन्वेषण जारी है।

गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्करः-

1. गोपाराम पुत्र मोहनलाल जाति घांची उम्र 38 वर्ष निवासी आदर्श काॅलोनी समदड़ी पुलिस थाना समदड़ी जिला बालोतरा।    

              

पुलिस टीमः-

01. श्री ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी समदड़ी,

02. श्री दौलाराम हैकानि. 1474 थाना समदड़ी,

03. श्री हरिशंकर हैड कानि. 717 थाना समदड़ी,

04. श्री कानाराम कानि. 1411 थाना समदड़ी,

05. श्री कृष्ण कुमार कानि. 1211 थाना समदड़ी,

06. श्री गंगाराम कानि. 1636 थाना समदड़ी,

07. श्री महेन्द्र सिंह चाकानि. 1836 थाना समदड़ी।