24.09.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठकों का आयोजन

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मेड़ता सिटी :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता सचिव स्वाति शर्मा द्वारा जिला अभिभाषक संघ मेडता के पदाधिकारियों के साथ दिनांक 24.09.2024 को आयोजित होने वाली तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चर्चा की गई। सचिव द्वारा अधिवक्तागण को ज्यादा से ज्यादा राजीनामा योग्य मामले जो न्यायालयों में लंबित हैं, उन मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाकर दोनों पक्षों की आपसी समझाईश करवाकर तथा प्रकरणों को प्री-लीटिगेशन में दर्ज करवाकर जल्द निस्तारित करवाने का आग्रह किया तथा मामलों को निस्तारित करने के लिए प्रेरित किया गया एवं सचिव महोदय द्वारा अधिवक्तागण से अपील की गई वे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे तथा इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष रमेशचन्द परिहार, रामवीर सिंह राठौड, सुरेन्द्र दाधीच उपस्थित रहे।

 तत्पश्चात सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता द्वारा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियो/कार्मिकों के साथ बैठक की गई। बैठक में सचिव द्वारा अधिकारियों/कार्मिको से विद्युत विभाग से बिजली कनेक्शन, बकाया बिल, वी.सी.आर. एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण के निस्तारण हेतु चर्चा की गई। अधिकारियों/कार्मिकों को अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को दर्ज कर, नोटिस की तामिल करवाने एवं लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु चर्चा की गई। बैठक में कैलाश जैन, सहायक अभियंता, सुरेश सोनी, रविन्द्र ए.आर.ओ. एवं पैनल अधिवक्ता सत्यदेव सांदू उपस्थित रहे। 

 इसी क्रम में सचिव स्वाति शर्मा द्वारा मेड़ता स्थित विभिन्न बैंकिग संस्थाओं के प्राधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बैंकिग संस्थाओं के प्राधिकारियों को आग्रह किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में धन वसूली एवं 138 एन.आई. एक्ट (चैक अनादरण) के अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाकर लोक अदालत को सफल बनाए। बैठक में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक मेडता सिटी, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, इण्डियन बैंक, इण्डसंड बैक, पंजाब नेशनल बैंक, एवं यूको बैंक के प्रबधंक/कार्मिक उपस्थित रहे।