कोटा. कोटा-झालावाड़ हाइवे पर दरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक इको वेन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ईको पलट गई। इको में सवार टीचर गाड़ी में फंस गए।गुजर रहे राहगीरों ने वैन को सीधा करके घायल टीचरों को बाहर निकाला। वहीं एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया। हादसे में ललिता छिपा (55) की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल है। दरा रेलवे ब्रिज के पास की है। कनवास थाना क्षेत्र के मोरूकला चौकी ASI पथराम ने बताया कि गाड़ी में सवार टीचर रामगंजमंडी के गुणदी स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे। सुबह 7 बजे के आसपास दरा रेलवे ब्रिज के पास पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में इको ड्राइवर सैयद (शानू), टीचर ललिता छिपा, शिप्रा व महमूद रज्जाक चोटिल हुए। जिन्हें इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से हॉस्पिटल लाया गया। ललिता छिपा निवासी विज्ञान नगर की मौत हो गई। एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। फिलहाल इको में 4-5 जनों के सवार होने की जानकारी सामने आई है। अभी ट्रक का पता नहीं लग पाया है।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |