Red Magic 10 Pro सीरीज कई बड़े बदलावों के साथ 13 नवंबर को चाइनीज मार्केट में लॉन्च हो रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म करने के साथ ही फ्रंट डिजाइन भी रिवील कर दिया है। इसे क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन में 120W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 7050mAh की बड़ी बैटरी होगी।

 Red Magic 10 Pro सीरीज की लॉन्च डेट चाइनीज मार्केट के लिए ऑफिशियली कन्फर्म हो चुकी है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म करने के साथ ही इसका फ्रंट डिजाइन भी रिवील कर दिया है। सीरीज 13 नवंबर को लॉन्च हो रही है। इसमें कंपनी पिछली सीरीज की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स को शामिल करने वाली है।

Red Magic 10 Pro: डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

शेयर किए गए पोस्टर के अनुसार, रेड मैजिक 10 प्रो सीरीज में फुली स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें फ्रंट में किसी भी तरह का कैमरा पंच होल नहीं दिया गया है। इसमें पिछली सीरीज की तरह ही अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है। सीरीज में सुपर स्लिम बेजल्स के साथ रिमार्केबल स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। रेड मैजिक 10 प्रो सीरीज में अब तक का सबसे ज्यादा फुल-स्क्रीन रिजॉल्यूशन होने की उम्मीद है। पिछले साल रिलीज हुई Red Magic 9 Pro सीरीज 6.8-इंच डिस्प्ले से लैस थी, जिसमें 1116 x 2460 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया था।खुलासा किया हुआ है कि Red Magic 10 Pro+ का डिस्प्ले 2688 x 1216 पिक्सल के हाई रिजॉल्यूशन, 144Hz की बढ़ी हुई रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले कैमरा को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट्स बताती है कि डिस्प्ले 7-इंच+ OLED पैनल से लैस हो सकता है। इस मॉडर्न डिस्प्ले के लिए RedMagic ने BOE के साथ मिलकर एक नई COP पैकेजिंग प्रोसेस और सबसे मॉडर्न SIP अल्ट्रा-नैरो बेजल तकनीक विकसित की है