जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। तीसरे और आखिरी फेज में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा।चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में अबतक आचार संहिता उल्लंघन में 23 सरकारी अधिकारी सस्पेंड हुए हैं। साथ ही 6 संविदा और एडहॉक कर्मचारियों को हटाया गया है।प्रवर्तन एजेंसियों ने 130 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। पुलिस विभाग ने सबसे अधिक 107.50 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। आयोग के मुताबिक अबतक दर्ज किए गए 1263 MCC उल्लंघन के मामलों में से 600 की जांच के बाद बंद कर दिया गया है। साथ ही एक्शन भी लिया गया है। 364 मामलों की अभी भी जांच चल रही है। उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों, मीडिया घरानों के खिलाफ एमसीसी उल्लंघन के लिए 115 नोटिस अभी भी जारी हैं। प्रवर्तन एजेंसियों ने ड्रग्स, नकदी और अवैध शराब से जुड़ी 32 FIR भी दर्ज की हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं