बूंदी। 68 वीं राज्य स्तरीय बालिका खो- खो प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस दोनों वर्गों के दोपहर पूर्व कुल 34 लीग मैच कराए गए। जिनमें 17 वर्षीय बालिकाओं के 18 मैच और 19 वर्षीय बालिकाओ के 16 मैच हुए। दोपहर बाद सुपर लीग मैच के 4 मैच 17 वर्षीय बालिकाओं के जिनमें हनुमान गढ़- अनूपगढ़, चुरू- दूदू, बाड़मेर- बीकानेर, नागोर- सीकर। इसी तरह 19 वर्ष में बीकानेर- पाली, चूरू- हनुमानगढ़, सीकर- जयपुर ग्रामीण, नागोर- बाड़मेर ने भाग लिया। प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी सुरेश जिन्दल ने बताया कि अब सुपर लीग मैच के मुक़ाबले होंगे। जिसमें दोनों वर्गाे के आठ- आठ कुल सोलह मैच होगें। कुल 99 टीमों के कुल 1188 खिलाडियों ने भाग लिया। सुपर लीग मैच से पहले 83 टीमों के 996 खिलाडियों को प्रमाण- पत्र देकर अपने गृह जिलों के लिए प्रस्थान करवा दिया। सीबीईओ के. पाटन संजय मीणा और संयोजक किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि आज से 17 वर्षीय 8 और 19 वर्षीय 8 कुल 16 टीमों के 192 खिलाड़ी सुपर लीग में अपनी उपस्थिति दर्ज की हैं अब खेल मे प्रतिस्पर्धा और रोमांच देखने लायक रहेगा। नगर के भामाशाह द्वारा खिलाडियों और खेल प्रतियोगिता में लगे हुए समस्त कार्मिकों,  के लिए फल, चाय नाश्ता और सांय के भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

ये रही विजेता टीमें-
68 वीं राज्य स्तरीय बालिका खो- खो प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस दोनों वर्गों के दोपहर बाद हुए सुपर लीग मैच के 4 मैच 17 वर्षीय बालिकाओं के जिनमें हनुमान गढ़ वर्सेज अनूपगढ़ के मुकाबले में हनुमानगढ़ विजेता रहा। चुरू वर्सेज दूदू में दूदू विजेता बना। बाड़मेर वर्सेज बीकानेर के शानदार मुकाबले में बाड़मेर की टीम विजेता रही। नागोर वर्सेज सीकर में से सीकर विजेता रहा। इसी तरह 19 वर्ष में बीकानेर वर्सेज पाली में से बीकानेर विजेता, चूरू वर्सेज हनुमानगढ़ में से चूरू विजेता, सीकर वर्सेज जयपुर ग्रामीण में से सीकर विजेता, नागोर वर्सेज बाड़मेर में से बाड़मेर विजेता रहा।