सांगोद. बपावर कलां पुलिस थाना द्वारा अवैध तरीके से जुआ सट्टे पर दाव लगाते हुए 10जनों के पास से 20,400 रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि जुआ सटटा, अवैध हथियार मादक पदार्थ व शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बपावर कला की पुलिस टीम द्वारा जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुऐ 10 जुआरी गिरफतार कर जुआ रकम 20,400 रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की। विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण रामकल्याण मीणा के सुपरविजन व वृताधिकारी वृत सांगोद अभय कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी मनसीराम के नेतृत्व में टीम गठित कार्यवाही करते हुऐ जुआ रकम 20,400 रूपये जप्त कर बपावर से 10जनों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई है।