रेलवे के फूड स्टॉल्स, कैंटीन, पेन्ट्री कार किचन का किया निरीक्षण 

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

- मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने सफाई के दिए आवश्यक निर्देश

आबूरोड (सिरोही)। 'स्वच्छता ही सेवाÓ अभियान के तहत आबूरोड के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने फूड स्टॉल्स, कैंटीन, पेन्ट्री कार किचन का निरीक्षण किया और सफाई के सिलसिले में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेलवे के इन दोनों अधिकारियों ने ट्रेन संख्या-14702 अरावली एक्सप्रेस एवं 16209 मैसूर एक्सप्रेस में पेन्ट्री कार का निरीक्षण किया। किचन की सलीके से साफ-सफाई करवाई और रोजाना सफाई के पुख्ता प्रबंध करने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन पर रिफ्रेशमेन्ट रूम एवं फूड प्लाजा का किचन कनेक्शन किया गया। वहां बढिय़ा ढंग से साफ-सफाई करवाई गई। साथ ही नियमित रूप से साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। खान-पान व पेन्ट्री कार मैनेजर, वैंडर्स, कूक को व्यक्तिगत रूप से साफ-सफाई व किचन की साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। 

..........................................................................................