अग्रवाल वैष्णव मोमीयान पंचायत महिला मण्डल की ओर से रविवार को अग्रसेन सभागार में मूंग की दाल के व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। संस्था की अध्यक्ष शिखा मित्तल व सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि आशा मित्तल, मिथलेश मित्तल, रुची गुप्ता द्वारा जजमेंट किया गया। 

प्रतियोगिता में नमकीन व्यंजन में विनीता गर्ग प्रथम, रचना गुप्ता द्वितीय रही। मीठे व्यंजन प्रतियोगिता में सुनीता कोयले वाली प्रथम तथा मल्लिका अग्रवाल द्वितीय रहीं। इस दौरान प्रतियोगियों ने मूंग की दाल की मठड़ी, खमन, लड्डू, हलवा, सेव, चीला समेत कईं स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। खेल प्रतियोगिताओं में चंदा अग्रवाल प्रथम तथा सावित्री गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को संरक्षिका सावित्री गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के गेम, हाउजी व प्रश्नोत्तरी भी हुई। कार्यक्रम में सुनीता गर्ग, अंतिमा गुप्ता, भावना अग्रवाल, इंद्रा गोयल, मधु मित्तल, सीमा गुप्ता, रचना गुप्ता, रिन्कू गुप्ता, कुसुम गुप्ता, सुशीला गर्ग, मनोरमा अग्रवाल, कविता गर्गउ पस्थित थे।