कर्मयोगी सेवा संस्थान की ओर से रोटेदा रोड स्थित जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे 16 दिवसीय श्राद्ध श्रद्धांजलि महोत्सव के तहत् रविवार को द्वादशी का श्राद्ध तर्पण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में दिवंगत साधु संन्यासियों की आत्मशांति के लिए विधिवत् तर्पण किया गया।

संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी तथा अध्यक्ष अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने बताया कि श्राद्ध श्रद्धांजलि महोत्सव साधु समाज को आमंत्रित किया गया था। श्री पंच अखाड़ा शंभू दल लखनऊ से मस्तान बाबा, इलाहाबाद से बाबा कमलगिरी, बनारस से बाबा सभाजीत गिरी, जिला फतेहपुर से बाबा साहिब गिरी, वैष्णव संप्रदाय शिव बाबा कमल दास महाराज, चित्रकूट से ईश्वर दास बाबा, भरतदास रामानंद संप्रदाय दिगंबर अखाड़ा चित्रकूट से बाबा करणदास, प्रयागराज संगम से बाबा हनुमान दास का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी संन्यासियों को खीर पूरी इमरती दाल मालपुआ की भोजन प्रसादी करवाई गई। सभी संन्यासियों ने आशीर्वाद स्वरुप विश्व का कल्याण हो धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भाव हो वचन कहकर सभी को आशीर्वाद दिया।

श्राद्ध तर्पण अनिल कुमार शर्मा, नीलम शर्मा, लक्ष्मीनारायण गर्ग, धर्मपाल सिंह, नीलम सिंह, कमल सिंह सोलंकी, नंदकंवर सिंह, हेमंत सिंह, कुसुम सिंह, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी, नरेंद्र सिंह जादौन, किशन गोपाल मोदी, एडवोकेट बबीता आर्य द्वारा किया गया। संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि सोमवार को त्रयोदशी का श्राद्ध दिवंगत मंगलमुखी किन्नर समाज को समर्पित किए जाएंगे।