बून्दी। वर्ष 23-24 की सफाई कर्मचारी भर्ती मे लागू आरक्षण पद्धति का विरोधस्वरूप व भर्ती मे वाल्मीकि समाज को सौ प्रतिशत प्राथमिकता देने की मांग को लेकर गुरूवार को प्रदेशभर में वाल्मीकि समाज के समस्त सफाई कर्मचारी एक दिवसीय हडताल पर रहे। इस दौरान सफाई कर्मचारियो ने नगर परिषद के बाहर आरक्षण पद्वति के विरोध मे जमकर नारेबाजी की।

सुनील तंबोली ने बताया कि सफाई भर्ती परीक्षा मे जिन अभ्यर्थियों के मामले मे न्यायालय द्वारा निर्णय ले लिया गया है ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी करने मे वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। जिसमें उपस्थित समस्त वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ व युवा माताएं बहने व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। मदन बोयत, सुरेंद्र तंबोली , सुनील तंबोली ,राकेश कचोटिया, बृजमोहन तंबोली, जीतू हरित ,अभिषेक राजोरिया ,आकाश कालोसिया ,महेंद्र राजोरिया, बिट्टू , दिनेश गोया ,मनोज तंबोली ,राजू तंबोली, मुना तंबोली, महेंद्र तंबोली, पप्पू मुकेश लोकेश सिकंदर राहुल चैथमल आकाश विकास, मनोज, आशा बाई, मंजू बाई ,सुमन ,ममता रीना ,मधु ,पूजा राधा रानी, आदि समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।