बाड़मेर. विश्व हृदय रोग दिवस पर इस बार थीम यूज हार्ट फॉर एक्शन पर नोडल अधिकारी डॉक्टर हनुमानराम HOD (मेडिसिन विभाग) ने बताया कि समय पर पहचान और इलाज से आप अपनी बीमारी को और बिगड़ने से रोक सकते हैं। हृदय रोग का सीधा संबंध तंबाकू सेवन व रिफाइन्ड तेल से हैं। चिकित्सालय अधीक्षक डाॕ बीएल मसुरिया ने बताया कि जिसका स्वस्थ्य हृदय होगा उसका लम्बा जीवन होगा काडि॔योलोजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर बालाराम चौधरी ने इस अवसर पर हृदय रोग के जोखिम कारक तम्बाकू प्रयोग, शराब का हानिकारक उपयोग, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, परिधीय धमनी रोग, पारिवारिक इतिहास, मोटापा, शारीरिक निष्क्रियता, अनुचित आहार के कारणो को बताया डीईओ अशोक सिंह चूली ने बताया की रविवार को राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर में विश्व हृदय दिवस पर मरीजो व परिजनो को स्लायड शो दिखाकर जागरूक किया गया, जिला एनसीडी प्रकोष्ठ, स्वास्थ्य विभाग, राजेश मिश्रा, बाड़मेर के डीईओ अशोक सिंह चूली, काउन्सलर रमेशसिंह राजपुरोहित, नसि॔ग अधिकारी चन्द्रसिंह बेनीवाल, तुलसी चौधरी, सन्तोष विश्नोई, विक्रमसिंह, स्टेट अवाडी॔ दिनेश पंवार, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन व स्टेट अवाडी॔ प्रेमसिंह निमो॔ही, सुरक्षागाड सोनी, ईश्वर खत्री ने अपनी सेवाएँ दी, इस मौके पर 68 पुरूष व 42 महिलाओं की बीपी व शुगर की निःशुल्क जाँच की गई, अगर निम्न लक्षण हो तो/ तुरन्त चिकित्सकीय परामश॔ लें। सीने में दद॔, दबाव या शारीरिक श्रम के बाद अपच का आभास। कन्धे या हाथ में दद॔ का दबाव| -जबडो़ में अकारण दद। परिश्रम के बाद सांस लेने में तकलीफ। चढ़ाई/सीढी चढ़ने पर सांस फूलना या बेहोशी। पेट के ऊपरी हिस्से में दद॔ | अकारण जी घबराना या पसीना छूटना। धड़कन महसूस होना या चक्कर आना। शरीर के किसी अंग या हिस्से में कमजोरी हो तो बगैर देरी के तुरन्त चिकित्सालय में पहुंचे, काउन्सलर रमेशसिंह राजपुरोहित ने कहा कि असंक्रामक रोगों के लक्षण शुरूआती चरण में दिखाई नहीं देते, बचाव के लिये 30 वष॔ के पश्चात नियमित स्वास्थ्य जाँच करवायें।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं