अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से आगामी समय में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अन्नकूट महोत्सव को लेकर एमबी पीजी कॉलेज महावीर नगर में प्रथम बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें अन्नकूट महोत्सव को लेकर तैयारी के विषय में चर्चा की गई।

महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिनेश विजय के नेतृत्व में आयोजित बैठक में अन्नकूट महोत्सव को भव्य बनाए जाने, ऐतिहासिक बनाए जाने एवं समाज के हर तबके की इसमें भागीदारी हो ऐसा विचार विमर्श किया गया। कोटा संभाग प्रभारी डॉ आर के राजवंशी के अनुसार बैठक के दौरान समाज के विभिन्न घटक जिसमें अग्रवाल, पोरवाल, विजयवर्गीय, खंडेलवाल, माहेश्वरी, पोखरा, चित्तौड़ा, माथुर वैश्य, महावर वैश्य, गेहोई वैश्य, रस्तोगी वैश्य सहित कई घटक के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। महासम्मेलन के महामंत्री भुवनेश गुप्ता एवं जगदीश अग्रवाल चुने वाला ने बताया कि इस अन्नकूट महोत्सव में देशभर से लोग कोटा पहुंचेंगे और अन्नकूट में प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि अन्नकूट महोत्सव भव्य होगा जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बैठक के दौरान लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं, विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है। बैठक में समाज के प्रबुद्धजन व समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।