लायंस क्लब कोटा स्टार के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि कोटा शहर में जबरदस्त वायरल फैल रहा है और डेंगू के कारण भी लोगों को एसडीपी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। प्रतिदिन एसडीपी के केस बढते जा रहे हैं, लोग एसडीपी के लिए भटक रहे हैं, कहीं डोनर नहीं मिल रहा हैं, टीम जीवनदाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती मरीज सत्यनारायण की प्लेटलेट कम होने पर चिकित्सकों ने एसडीपी के लिए कहा, ऐसे में उनके पुत्र जुगल किशोर परेशान हो रहे थे। किसी ने टीम जीवनदाता से सम्पर्क के लिए कहा और परिजन देर रात को ही अपना ब्लड सेंटर पहुंचे, वहां उपस्थित स्टॉफ ने उन्हें एसडीपी के लिए आश्वस्त किया। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि लायंस क्लब कोटा स्टार के अध्यक्ष नरेश शर्मा को कॉल किया तो उन्होंने अल सुबह 4 बजे कॉल उठाते ही सेवा के कार्य को करने की इच्छा जाहिर की। उसके बाद वह अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और इस महीने में दूसरी बार एसडीपी डोनेट की। वह 48 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |