भारत में फेस्टीव सीजन शुरू होने जा रहा है। इस फेस्टिव सीजर में अगर आप प्रीमियम कार गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस फेस्टिव सीजन में Kia Nissan से लेकर Mercedes की गाड़ियां लॉन्च होगी। इसके साथ ही चीन की BYD eMax 7 भी भारत में लॉन्च होगी। आइए जानते हैं कि कौन-सी गाड़ी कब लॉन्च होगी।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 भारत में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसमें तकरीबन सभी सेगमेंट, कीमत ब्रैकेट, ईंधन विकल्प और बहुत कुछ के मॉडल आने वाली है। अगले महीने यानी अक्टूबर में कई गाड़ियां लॉन्च होगी। जिसके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं।

New-gen Kia Carnival

नई किआ कार्निवल 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है। इसे बिल्कुल नया डिजाइन, सिग्नेचर पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर और केवल सात-सीट लेआउट मिलेगा। इसके साथ ही इसमें दो इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS सूट, आठ एयरबैग, डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड टेलगेट, HUD, वायरलेस चार्जर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सेकंड-रो सीटें भी मिलेंगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपये से अधिक रहने वाली है।

Kia EV9

नई कार्निवल के साथ ही नई किआ भी भारत में 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी। इसमें 99.8kWh बैटरी पैक देखने के लिए मिलेगा, जो 561km तक की रेंज देगी। इसके दूसरे रो में इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, मसाज फंक्शन और एडजस्टेबल लेग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी भारत में एक्स-शोरून कीमत 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है।