राजस्थान कांग्रेस कार्यकारिणी में फेरबदल को लेकर चल रही कवायद पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश कार्यकारिणी में बदलाव अब विधानसभा उपचुनाव के बाद ही होगा। उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 50 से ज्यादा निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने को लेकर आलाकमान को सूची भेज दी है। इनमें सचिव के नाम ज्यादा है। राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार व अन्य बड़े नेताओं की सिफारिश पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कई नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल कर लिया था, लेकिन चुनाव के बाद इनमें से ज्यादातर पदाधिकारियों को निष्क्रिय बताते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हटाने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से चल रही मशक्कत के बाद 50 से ज्यादा निष्क्रिय पदाधिकारियों की सूची प्रदेश प्रभारी रंधावा को भेजी थी, लेकिन अभी तक इस सूची पर निर्णय नहीं हो सका है। अब पार्टी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए प्रदेश संगठन में कोई बदलाव करने के मूड़ में नहीं है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश संगठन में फेरबदल अब विधानसभा उप्रचुनाव के बाद होगा।गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अपने इंटरनल फीडबैक के आधार पर कुछ ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों व मण्डल कांग्रेस कमेटियों को भंग किया था। बताया जा रहा है ब्लॉक, मंडल, जिला अध्यक्षों व प्रभारी से मिले फीडबैक के आधार पर कमेटियों को भंग किया गया था।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |