पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्टभारत में 2 अक्टूबर को रिलीज होनी है। हालांकि, फिल्म का कई शहरों में जमकर विरोध किया गया।कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को मुंबई समेत कई शहरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म देश में सिर्फ पंजाब में रिलीज हो सकती है। सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस फिल्म काे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है।यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को रिलीज होने की इजाजत नहीं दी गई है। इसी बीच मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर नदीम मंडवीवाला ने इस फिल्म की तुलना प्रभास स्टारर बाहुबलीसे की है। नदीम ने कहा, ‘सिर्फ बॉलीवुड ने ही पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया है। पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को वहां के कलाकारों के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है।अगर फिल्म हिट है तो इसे साउथ में रिलीज किया जाना चाहिए। यह हमारे यहां की बाहुबलीहै। मेरे ख्याल से साउथ इंडस्ट्री और वहां के फैंस को इस स्केल और विजन की फिल्में पसंद आती हैं।'

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं