कहते हैं ना किस्मत कभी भी पलट सकती है और ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है ऐसा ही एक मामला हुआ है केरल के एक ऑटो ड्राइवर के साथ, केरल का रहने वाला अनूप नाम का व्यक्ति जो तिरुअनंतपुरम मै ऑटो चलाता हैं उसकी किस्मत चमकी तो ऐसे चमकी जैसे कोई ख्वाब हो उसके साथ ऐसा हुआ जैसे कोई फिल्म का सीन हो. 

25 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी

 अनूप ने ओणम बंपर लकी ड्रा से लॉटरी टिकिट खरीदा था उस लॉटरी ने उसे अचानक से करोड़पति बना दिया अनूप को ओणम बंपर लकी ड्रॉ से 25 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई, अनूप ने जो लॉटरी टिकट खरीदा था उसका नंबर TJ750605 था, शनिवार शाम को इस बात से अनजान था कि भाग्य उसका साथ एसे देगा और इसकी किस्मत बदल जाएगी, उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई बार लॉटरी का टिकट खरीद चुके हैं लेकिन यह उनकी पहली इतनी बड़ी जीत थी, इससे पहले उन्होंने 5,000 रुपये का पुरस्कार जीता था.

जानकारी के मुताबिक अनूप केरला में ऑटो रिक्शा चलाता था वह 3 लाख का लोन लेकर शेफ बनने के लिए मलेशिया जाने वाला था. उसका लोन एप्लीकेशन पास भी हो गया था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था मलेशिया जाने से पहले ही वह सीधा करोड़पति बन गया अब उसने मलेशिया जाने के अपने प्लान को कैंसिल कर दिया है और वह अब इंडिया में ही रहेंगे और अपना बिजनेस करेंगे.

25 करोड़ की राशि में से टैक्स कटने के बाद अब अनूप को करीब 15 करोड़ रुपए मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनूप ने बताया कि वे इस पैसे से सबसे पहले अपना सारा कर्जा उतारेंगे और अपना घर बनाएंगे.