बालोतरा, 27 सितंबर। जिला स्तरीय बैंक समन्वय समिति की द्वितीय बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने की।
इस बैठक में बैंको द्वारा जून 2024 तिमाही तक के लक्ष्य और अर्जित उपलब्धियों को जिला अग्रणी बैंक अधिकारी रमेश कालमा द्वारा समिति के समक्ष रखा गया।
बैठक में जिले की बैंको का जून 2024 तिमाही के अंत तक ऋण जमा अनुपात, कुल जमाये कुल ऋण, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियां, कमजोर वर्ग में वितरित ऋण की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने बैंक अधिकारियो को केसीसी, पशुपालको के लिए ऋण एवं गरीब तबके के लोगो की ऋण पर ज्यादा जोर देने तथा अधिक से अधिक पात्र व्यिक्तियो को ऋण योजनाओ का लाभ पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदकों को 1 लाख 60 हजार तक के ऋण रेहान मुक्त ऋण में करने के निर्देश दिए। बैठक में पशुपालको को ऋण वितरण करने की विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से उप महाप्रबंधक श्याम सिंह चारण, नाबार्ड से महेंद्र सिंह, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया से राजाराम बैरवा, तथा जिले से समस्त बैंक के नोडल अफसरों ने शिरकत की।