गोदरेज एग्रोवेटलिमिटेड - बूंदी द्वारा वाणी विशेष माध्यमिक विद्यालय में आज SPARSH (Touch of Care) का वॉलंटरी सी एस आर प्रोग्राम कराया गया , जिसमे गोदरेज एग्रोवेट के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया जैसे म्यूजिकल चेयर, लेमन रेस और प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को उपहार दिया गया समस्त बच्चों को किट्स का भी वितरण किया गया, जिसमे समर स्पेशल फ्रूट्स, चॉकलेट्स , बिस्किट्स, वाटर बॉटल्स इत्यादि उपयोगी वस्तुएं थीं lकार्यक्रम सामर्थ्य सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य Co -Ordinator गोदरेज से HR डिपार्टमेंट से अनूप कुमार पाण्डे एवं सामर्थ्य सोसाइटी सदस्य नम्रता व्यास, चिराग व्यास आदि उपस्थित रहे ।गोदरेज से अन्य प्रवीण कुमार (फ्रैक्टरी मैनेजर), रविंदर मेहरा, शिव गौर, मनोज सेन, मनोज कठायत, रेवती रमन इत्यादि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में वाणी विशेष माध्यमिक विद्यालय की तरफ से उन्हें धन्यवाद दिया गया और भविष्य में भी बच्चों से जुड़े रहने का आग्रह किया l
गोदरेज एग्रोवेटलिमिटेड - बूंदी द्वारा वाणी विशेष माध्यमिक विद्यालय में आज SPARSH (Touch of Care) का वॉलंटरी सी एस आर प्रोग्राम कराया
