कोटा. सांगोद पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कुंदनपुर में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी के निलंबित व सरपंच के इस्तीफे के मामले को लेकर  पंचायत के सामूहिक वार्ड पंचों द्वारा कार्य बहिष्कार का निर्णय लेते हुए खंड विकास अधिकारी सांगोद व उपखंड अधिकारी सांगोद को कोटा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी दिलीप यादव को राजनीतिक द्वेषता के चलते निलंबित किया गया था और इसके विरोध के चलते सरपंच ग्राम पंचायत कुंदनपुर द्वारा इस्तीफा देते हुए जिला परिषद सीइओ को सोपा था। इसके तहत समस्त वार्ड पंचों ने सामूहिक रूप से सरपंच कुंदनपुर के समर्थन में कार्य का बहिस्कर किया। इस दौरान उपसरपंच सुनील नागर, वार्ड पंच मुकेश मीणा, नरेश गोचर, वीरेन्द्र मेघवाल, लक्ष्मी पोटर , विकास सुमन, मीना मेहरा, उर्मिला गोचर व कैलाश बाई मौजूद रहे।