विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुखमहल में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुखमहल के घाटों पर श्रमदान कर पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी संग्रहालय सहायक जगदीश वर्मा, हाड़ौती गाइड के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह हाड़ा, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर नवीन, संदीप, पुरुषोत्तम पारीक, नंद प्रकाश शर्मा ने किया। इजराइल से आये योनि, लीही, रोनी, मायम डेन व जॉर्डन का तिलक लगा माला पहनाकर स्वागत किया गया। करवर से आये लोककलाकारों के साथ पर्यटको ने लोकगीतों पर नृत्य किये। इस दौरान स्कूल के छात्रों से बूंदी के इतिहास से सम्बंधित प्रश्न इंटेक के संयोजक राजकुमार दाधीच ने पूछे विजेता छात्रों को पुरस्कार दिए गए। चांदनी वरयानी व सरला कुशवाह ने छात्रों को योग की जानकारी दी। रुडयार्ड किपलिंग की लिखी हुई कविता इफ़ की एक तस्वीर इंग्लैंड से डेव व थेरेसे ने गाइड अश्विनी शर्मा को भिजवाई जिसे सुखमहल में लगाने के लिए भेंट की गई। पूरा विशेषज्ञ ओम प्रकाश शर्मा ने रॉक पेंटिंग व शहर के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रों ने सुखमहल व सहग्रहलय का अवलोकन किया। रानीजी की बावडी व चौरासी खम्भों की छतरी को भी पर्यटको ने देखा ।