दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) के नॉर्थन इंडिया रीजनल काउंसिल की ओर से हाल ही में नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशल सेंटर में देश के अमृतकाल के पंच प्रण थीम पर स्टूडेंट कन्वेंशन-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि एनएचपीसी के डायरेक्टर, फाइनेंस आर.पी.गोयल, बीएचईएल के डायरेक्टर, फाइनेंस राजेश द्विवेदी, ईआईएल के डायरेक्टर, फाइनेंस संजय जिंदल व भीम शंकर नेगी, राजस्व प्रमुख-भारत 24 आदि थे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
आईसीएमएआई के नॉर्थन इंडिया रीजनल काउंसिल के वाइस चेयरमैन एस.एन.मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में देश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आवश्यक स्तंभों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में कॉर्पोरेट मिनिस्टर मल्होत्रा ने कोटा समेत उत्तरी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनकी शैक्षणिक और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में सीएमए फाइनल परीक्षा जून-2024 में कोटा से ऑल इंडिया छठी रैंक एवं नॉर्थ रीजन में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले हर्ष मनवानी को विशेष मेडल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कोटा चैप्टर से सचिव तपेश माथुर, मुकुट बिहारी सोंखिया एवं नॉर्थन इंडिया रीजनल कॉउन्सिल वाइस चेयरमैन एस.एन. मित्तल एवं दिसम्बर 2023 एवं जून 2024 में सीएमए परीक्षा पास स्टूडेंट्स ने सहभागिता की। कार्यक्रम में सीएमए कैंपस में स्टूडेंट को 26.50 लाख रुपए का अधिकतम प्लेसमेंट पैकेज मिला है।