Nothing ने अपने कस्टमर्स के लिए हाल ही में CMF Phone 1 को लॉन्च किया है। इस फोन को हाल ही में सेल के लिए पेश किया गया था और केवल 3 घंटे में ही इसकी 1 लाख यूनिट बिक गई थी। अब कंपनी ने इसके पहले सॉफ्टवेयर अपडेट को भी जारी कर दिया है। ये अपडेट बग फिक्स कैमरा इम्प्रूवमेंट और कई खास फीचर के साथ रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस महीने की शुरुआत में Nothing के सब-ब्रांड CMF ने अपने नए स्मार्टफोन CMF Phone 1 को लॉन्च किया था। ये डिवाइस 8 जुलाई को मार्केट में आया और 12 जुलाई को इसकी पहली सेल थी। इस सेल के बाद कंपनी ने अपने पहले सॉफ्टवेयर अपडेट को भी पेश कर दिए है।
इस नए अपडेट के साथ कंपनी ने अपने इस फोन में कैमरा इंप्रूवमेंट, बग फिक्स के साथ-साथ नए फीचर्स भी लाता है। बता दें कि फोन के सेल के दौरान सिर्फ 3 घंटे के भीतर डिवाइस के 100,000 यूनिट बिक गए। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैमरे में होगा सुधार
- इस नए अपडेट के साथ 120MB के कैमरे में अपडेट किए गए है, जिसके बारे में हम जानेंगे।
- फास्ट क्लोज-अप शॉट्स के लिए बेहतर जूम क्लारिटी
- ब्राइटनेस और कम रोशनी वाले फोटो को कैप्चर के लिए बेहतर नाइट फोटोग्राफी।
- ऑप्टिमाइज्ड HDR वीडियो रिकॉर्डिंग।
- विविड मोड एक्टिवेशन के दौरान बेहतर इंटरफेस क्लारिटी और रिस्पॉन्सिवनेस।
- बेहतर बैकग्राउंड ब्लर और सब्जेक्ट सेपरेशन के लिए बेहतर पोर्ट्रेट मोड।
- कलर और स्किन टोन रिप्रोडक्शन में बेहतर फ्रंट कैमरा परफॉर्मेंस।