दशनामी गोस्वामी समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन*
लूनकरनसर: दशनामी गोस्वामी समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। महंत गणेश गिरी गोस्वामी और महेंद्र गिरी के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने ज्ञापन में बताया की खरंटिया मठ के गद्दीपति महंत श्री निरंजन भारती गद्दी पर विराजमान है। विगत 16 अगस्त को 50- 100 लोगों ने बुद्ध भारती नामक साधु को लाकर मठ की गद्दी पर जबरन बैठा दिया है। साधु और उसके साथ आए 15-20 हथियार बंद लोग गद्दीपति महंत श्री निरंजन भारती को परेशान कर जबरन मठ पर कब्जा जमा रहे है। महंत श्री और समाज के लोगों द्वारा मामले की जानकारी जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन को देने के बावजूद अवैध रूप से घुसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। ज्ञापन में बताया की मठ में अवैध रूप से घुसे लोगों को बाहर निकालने और महंत निरंजन भारती की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। प्रदर्शन के दौरान शेरपुरा पूर्व सरपंच मांगीगर,अर्जुन गर , चैनपुरी, मुरली पुरी, महेंद्र पुरी, मनीगर, किशन भारती, सतपाल भारती, भंवर गिरी, ओम गिरी, लक्ष्मण गिरि और अमरपुरी समेत दशनामी गोस्वामी समाज के लोग मौजूद र
हे।