कृषि उपज मंडी में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में साध्वी स्वाति भारती जी ने श्री मद् भागवत कथा के तीसरे दिन ध्रुव प्रसंग, वराह अवतार, नृसिंह अवतार आदि प्रसंगों का मार्मिक वाचन किया। आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी स्वाति भारती ने विज्ञान एवं अध्यात्म के समन्वय पर बल दिया। संस्थान के पदाधिकारी गोपाललाल गुप्ता, मुकेश परिडवाल एवं श्याम सुंदर खण्डेलवाल ने बताया कि कथा से पूर्व जैन समाज के मंत्री महावीरप्रसाद पराणा, व्यापार मंडल संरक्षक ताराचंद बोहरा, जैन धर्म प्रचारक विमल पाटनी जौंला, राकेश संघी, ताराचंद गोयल, उधोगपति शिवरतन दरगड़, कृषि मण्डी सचिव कमल किशोर सोनी, चेतन जैन, वैध प्रहलाद गोत्तम एवं लोकेश वर्मा ने भगवान श्रीरामजी एवं भगवान विष्णुजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान संस्थान द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। सभी अतिथियों ने भगवान की महाआरती की। इस अवसर पर राजस्थान कथा प्रचारक लोकेशा भारती ने सभी श्रद्धालुओं को विस्तार से जानकारी देकर समझाया।