कोटा(बीएम राठौर). तिरुपति में प्रसादाम घटना से उपजे विवाद के संबंध में विप्र फाउंडेशन कोटा देहात की अगुवाई में प्रधान मंत्री के नाम सांगोद उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष विकास तिवारी, वेंकटेश्वर शर्मा,सत्यनारायण काका,सीताराम शर्मा ,हेमराज शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा,गोपाल नंदवाना,अंकुश तिवारी, श्याम मनोहर शर्मा ,नरेश गौतम ,बृजेश शर्मा, दिनेश शर्मा आदि विप्र फाउंडेशन परिवार ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि जिस तरह से तिरुपति प्रसादाम की जो घटना हुई है,उससे भावनाएं आहत हुई है। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस कृत में जो भी ट्रस्ट व सरकार के पदाधिकारी सम्मिलित हो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। साथ ही केंद्र सरकार से मांग कि है कि एक सनातन बोर्ड का गठन करें, जिसके अधीन इन सब ट्रस्ट व अधिग्रहित मंदिरों की व्यवस्थाएं देख रेख की जिम्मेदारी हो।