बूंदी जिले के ग्राम झाड़कस में ग्राम पंचायत डाबेटा की घोर लापरवाही के कारण शनिवार को झाड़कस में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर श्मशान घाट में टीनशेड नहीं होने के कारण परिवारजनों और ग्रामवासीयो ने शव को जलाने के लिए बारिश रूकने का 3-4 घण्टे इंतजार किया फिर बारिश नहीं रूकने पर शव को तिरपाल और छाता के सहारे बड़ी मशक्कत से शव को तेल और टायरो से जलाया । झाड़कस के युवा नेता भाजपा दबलाना मण्डल उपाध्यक्ष देवलाल कहार और श्योजी लाल कहार झाड़कस भाजपा किसान मोर्चा दबलाना मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम झाड़कस पिछले 150 वर्षों से भी अधिक समय से बसा हुआ गांव है फिर ग्राम पंचायत डाबेटा की घोर लापरवाही और उदासीन रवैये के कारण ग्राम झाड़कस के लोग श्मशान घाट में टीनशेड , पक्की सड़क , राजस्व ग्राम और विद्यालय भवन आदि कई समस्याओं से वर्षो से जूझ रहे है। हम सरकार और प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि हमारे गाँव की इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाये अन्यथा हम सरकार और प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे ।