आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति मंदिर में प्रसादम में आपत्तिजनक मिलावट को लेकर विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) के निर्देशन में प्रदेश प्रमुख संगठन मंत्री हरिसूदन शर्मा व जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा के नेतृत्व मेंवि प्र फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री के नाम अति.जिला कलेक्टर को आज ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें केन्द्र सरकार से मांग की गई कि सरकार “सनातन संरक्षण बोर्ड” का गठन कर समस्त सनातनियों व धर्मावलंबियों की आस्था को आहत करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए और भारतीय संस्कृति, अध्यात्म एवं सनातन धर्म की भावनाओं का संरक्षण किया जावे क्यों कि तिरूपति प्रसादम घटना सनातन धर्म पर चोट करने हेतु एक गहरी साजिश जान पड़ती है। इस घटना से देश के सनातनियों धर्मावलंबियों सहित जनमानस की आस्था आहत हुई है, इस घटना से सर्व समाज में भारी रोष व्याप्त है। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

  शर्मा ने कहा कि जिस किसी ने भी इस कृत्य को करने का दुस्साहस किया है तथा इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, सरकार उसे उचित दण्ड देवें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। उन्होंने कहा जिन्होंने सनातन धर्म प्रेमियों की पवित्रता को ठेस पहुंचाई है वह माफी के लायक नहीं है।

प्रदेश प्रवक्ता रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि ज्ञापन देने वालो में हरिसूदन शर्मा, जगदीश शर्मा, नवनीत गौतम (विष्णु ), रघुनंदन गौतम, रमेश शर्मा , पंडित कृष्ण मुरारी राधेराधे, वैभव दाधीच, प्रमोद शर्मा एडवोकेट रोहित गौतम लोकेश तिवारी, महेश शर्मा पदम गौतम कौशल शर्मा बिरदी लाल शर्मा भीम गौतम सुरेश चंद्र शर्मा डॉ आर सी गौतम श्रीनाथ शर्मा मधुकुमार शर्मा रविकुमार विकास दीक्षित मोहित शुक्ला पीयूष शर्मा लक्की गौतम ऋषभ दुबे महेन्द्र दुबे विमल कुमार शर्मा, सुनील जोशी, प्रेमशात्री, बद्री व्यास, विनोद कुमार शर्मा जेलर नमित शर्मा, इंद्रराज शर्मा आदि उपस्थित रहे।