रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा गुरूवार को बरथुनिया नर्सिंग होम तलवंडी के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय गर्भ निरोधक दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान दूर दराज से आए लोगों को उचित परामर्श दिया गया साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की सलाह दी गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शिविर में लगभग 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ सामाजिक सरोकार के कार्यो के तहत इस तरह के शिविर आयोजित करता आ रहा है। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि बरथुनिया, डॉ. प्रिया गुप्ता ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी और शिविर में आए लोगों को परामर्श दिया। इस अवसर पर क्लब सचिव गौरव सूद ने कहा कि आने वाले समय में और भी इस तरह के शुगर आयोजित कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान डा जे के बरथुनिया ने बताया कि चिकित्सा शिविर के माध्यम से वर्तमान में गर्भ निरोधक से संबंधित जानकारी दी गई। डॉ. सुशिला बरथुनिया महिलाओं में उत्पन्न होने वाले विकार और उसके समाधान के बारे में बताया। चिकित्सा शिविर के दौरान हेमलता गुप्ता, आनंद खंडेलवाल, पंकज चतुर्वेदी, जय कुमार जैन, प्रतिमा गोयल, विनय अग्निहोत्री, किशोर मदनानी, हिमांशु रायदादा, रश्मि अग्रवाल, सोनिया सूद, सुशीला मित्तल, राखी सक्सेना सहित कई लोग उपस्थित रहे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं