भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने खेड़ली फाटक जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के पास निखिल अग्रवाल की चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारने के प्रकरण में वारदात में फरार आरोपी अमन योगी (20) पुत्र रामप्रताप योगी म.न.32 सरस्वती कॉलोनी बालाजी टाउन खेडली फाटक भीमगंजमण्डी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमन योगी का नाम टॉप-10 बदमाशो में शामिल है जिसकी गिरफ्तार पर 1 हजार रुपये का इनामा घोषित है।

भीमगंज मंडी थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि 2 सितंबर 2024 को फरियादीया श्रीमति प्रीति अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि उनका लड़का निखिल अग्रवाल की अभियुक्तगण मुकेश केवट, विशाल केवट, अशोक उर्फ मोनू नागर, अमन योगी, ध्रुव तिवारी व अन्य ने मिलकर जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने खेडली फाटक मैन रोड में पुरानी रंजीश को लेकर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी थी। बेटे को बेहोश हालात में उसके दोस्त रोहन के द्वारा एमबीएसएच कोटा ले जाकर दिखाया गया था। जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 184/2024 धारा 103(1)115(2),126 (2), 190, 191 (3) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया। घटना की गंभीरता को देलहते हुए वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गतहुत की गई। पुलिज ने कार्रवाई कड़ते हुए 5 सितंबर को आरोपी मुकेश केवट, विशाल केवट, अशोक नागर उर्फ मोनू, संजय वैष्णव, ध्रुव तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे अनुसन्धान करने पर घटना में अन्य तीन अभियुक्तगण जय प्रकाश, सुशील छिल्लर व अमन योगी द्वारा घटना को अंजाम देना बताया गया था। जिनकी तलाश कर उक्त तीन अभियुक्त में से अभियुक्त जय प्रकाश को 7 सितंबर व मुशील छिल्लर को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था व एक अभियुक्त अमन योगी फरार चल रहा था। जिसे 25 सितंबर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

प्रकरण में अभियुक्त अमन योगी को गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त अमन योगी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि पूर्व में गिरफ्तार शुदा मुलजिम विशाल केवट का फोन आने पर हम सब जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने मैन रोड खेडली फाटक के पास पंहुचकर मृतक निखिल अग्रवाल को रोककर हत्या की घटना को अन्जाम दिया गया। अभियुक्त अमन योगी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।