अमेरिकी सट्टा बाजार के मुताबिक, कमला हैरिस अगली राष्ट्रपति हो सकती है। नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सट्टा बाजार कमला हैरिस पर दांव लगा रहा है। बुधवार को कमला हैरिस की जीत पर औसतन 52% सट्टा तो ट्रम्प की जीत पर औसतन 47% सट्टा लगा है।रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच चुनाव में कड़ा मुकाबले होने की वजह से सट्टा बाजार गर्म है। मंगलवार को कमला हैरिस की जीत पर 53% सट्टा लगा था, जिसमें बुधवार को 1% की गिरावट आई है।वहीं, मंगलवार को भी ट्रम्प की जीत पर 47% सट्टा ही लगा था। पिछले हफ्ते ट्रम्प पर औसतन 46% और कमला पर 53% सट्टा लगा था।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प के साथ पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमला के शानदार प्रदर्शन और कई बड़ी हस्तियों के समर्थन के चलते कमला की स्थिति मजबूत हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कराए जा रहे ओपिनियन पोल्स में भी कमला हैरिस, डोनाल्ड ट्रम्प को पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं। ओपिनियन पोल्स में बुधवार को औसतन 55% लोगों ने कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने की संभावना जताई। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प के लिए ये आंकड़ा महज 45% रहा।इससे पहले मंगलवार (24 सितंबर) को कमला की जीत की संभावना 54% थी, जिसमें बुधवार को 1% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मंगलवार को ट्रम्प के जीतने की संभावना 45% थी। इसमें बुधवार किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। वहीं पिछले हफ्ते कमला की जीत की संभावना 54% और ट्रम्प की जीत की संभावना 46% थी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं