आरक्षण उप वर्गीकरण फैसले के स्वागत में धन्यवाद जन रैली आयोजित कर उच्चतम न्यायालय का जताया आभार
बूंदी। सकल वाल्मिक समाज बूंदी के तत्वावधान में बुधवार को आरक्षण से वंचित एससी एसटी समाज द्वारा उच्चतम न्यायालय के आरक्षण उप वर्गीकरण फैसले के स्वागत में धन्यवाद जनरैली आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे। इससे पूर्व आजाद पार्क में आयोजित हुई विशाल सभा में मुख्य वक्ता आदि धर्म गुरु दर्शन रत्न रावण ने कहा की 1 अगस्त 2024 के फैसले ने केवल वर्गीकरण का फैसला ही हमे प्रदान नही किया, बल्कि उससे भी आगे बढ़कर हमे एकता का नायाब तोहफा दिया जिसके लिए हम युगों तक सर्वोच्च न्यायालय के आभारी रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बहुत सोच समझ कर विवेकपूर्ण ही नहीं बल्कि मानवीय निर्णय करते हुए आरक्षण के भीतर आरक्षण की व्यवस्था की है, इससे दलित एकता का नारा देने वालों के चेहरे बेनकाब होने लगे है। रावण ने शंका जताते हुए कहा की वैसे तो हमे पूरी उम्मीद है कि केंद्र व राज्य सरकारें ईमानदारी तथा तत्परता से माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करे,अन्यथा यह धन्यवाद रैली प्रचंड रूप भी धारण कर सकती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल गुरु गादीपति आचार्य चरणदास महाराज ने कहा की आरक्षण लागू करवाने के लिए हम मिशन बनाकर कार्य करना होगा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं


कानून मंत्रालय भारत सरकार के सेवानिवृत संयुक्त सचिव डॉक्टर ओपी शुक्ला ने कहा की शिक्षित व्यक्ति ही समाज को कुछ दे सकता है, शिक्षितो का सम्मान होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने हमे हक तो दे दिया, अब हमारी बारी है इसे लागू करवाने की। भारत सरकार के सेवानिवृत वरिष्ट अनुवादक रमेश भंगी, अधिवक्ता सचिन डिगिया, सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश किशन लाहोटा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद, सुरेश पचेरवाल, मोहन लाल आर्य, राजेश पारेता, बालचंद आर्य, ओमप्रकाश दामोरिया, कुशांत आर्य सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इसके बाद सभी ने धन्यवाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, जिसमे आरक्षण लागू करने की मांग की। इससे पूर्व संघर्ष समिति युवा अध्यक्ष कुशान्त आर्य, देवेश कालोसिया, चंद्रप्रकाश झावा, राजेंद्र हाड़ा, राजकुमार सांगेला, कालू हरित समाज के कुशाल तेजी, आकाश झांवा, अंकित नरवाल, धीरज, सागर, राहुल नरवाल, विनीत घुसर, शुभम, संचित बोयत, गोरांग सांगेला, शिवा खजोटिया, साहिल नरवाल, प्रदीप सैनीवाल, सौरभ, अनिल वर्मा, हिमाशु तंबोली, रवि गोंद, शिवम, रवि बोयत, संदीप, सोनू, प्रभाकर बुट, हीरालाल नकवाल, संजय डंगोरिया, राम कचोटिया, मुकेश उदयवाल, अनूप डागर, नीरज महाराजा, त्रिलोक डागर, मोनिश भुमलिया सहित कइयों ने अतिथियों का स्वागत किया।