बूंदी। समुचे प्रदेश में लगातार भारी वर्षा के कारण खेतों की फसले नष्ट हो रही है। कम पानी वाली फसले नष्ट हो चुकी है। खेतो के समतलीय होने से, मेड बन्दी होने से लाभ के साथ साथ हानि भी हो जाती है। वर्षा का पानी भरने से फसलें नष्ट हो रही है। किसानों की मेहनत के अलावा खाद, बीज, दवा, हकाई जुताई मे काफी धन खर्च हो चुका है। किसान का परिवार कृषि पर ही निर्भर होने से आर्थिक बोझ के तले दबता जा रहा है। एक तरफ तो राशि खर्च हो चुकी है लेकिन पैदावार नही होने से परिवार को पालना, सामाजिक दायित्व को वहन करना व बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने मे पैदावार न होने पर इन सभी जिम्मेदारियों को वहन करने कठिनाई का सामना करना भविष्य मे नजर आ रहा है। फसलों पर खर्च धन राशि के भुगतान मे भी समस्याएं नजर आ रही है।
तलवास निवासी मूलचंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मुख्यसचिव सुधांश पन्त, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को पत्र भिजवा कर मांग की है कि किसानों के हित मे अविलम्ब राजस्व विभाग के तैनात निचले स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों से अविलम्ब रिपोर्ट प्राप्त कर नुकसान हुये फसल का आपदा कोष, राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के निर्धारित कोष से तथा फसल के हो रहे बीमे की राशि बीमा कम्पनियों से भुगतान दिलवाकर राहत प्रदान करवाने की आवश्यकता है। खेतों मे अन्न उपजाने वाले राष्ट्र के महत्वपूर्ण विकास मे सहयोगी किसानो को वर्तमान मे आर्थिक सहायता दिलवा कर आर्थिक सम्भंल प्रदान करने की आवश्यकता है।
समस्त जन प्रतिनिधियों व किसानों के हित मे काम करने वाले संगठनों को सक्रिय होने की जरूरत है। किसानों की वर्तमान पीडा की वास्तविक स्थिति से राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को अवगत कराया जावे। अधिकारियों को भी इस क्षैत्र मे किसानो के हित मे कार्यवाही करवा कर सहायता दिलवाने मे सक्रियता दिखाने की आवश्यकता है।बूंदी। समुचे प्रदेश में लगातार भारी वर्षा के कारण खेतों की फसले नष्ट हो रही है। कम पानी वाली फसले नष्ट हो चुकी है। खेतो के समतलीय होने से, मेड बन्दी होने से लाभ के साथ साथ हानि भी हो जाती है। वर्षा का पानी भरने से फसलें नष्ट हो रही है। किसानों की मेहनत के अलावा खाद, बीज, दवा, हकाई जुताई मे काफी धन खर्च हो चुका है। किसान का परिवार कृषि पर ही निर्भर होने से आर्थिक बोझ के तले दबता जा रहा है। एक तरफ तो राशि खर्च हो चुकी है लेकिन पैदावार नही होने से परिवार को पालना, सामाजिक दायित्व को वहन करना व बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने मे पैदावार न होने पर इन सभी जिम्मेदारियों को वहन करने कठिनाई का सामना करना भविष्य मे नजर आ रहा है। फसलों पर खर्च धन राशि के भुगतान मे भी समस्याएं नजर आ रही है।
तलवास निवासी मूलचंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मुख्यसचिव सुधांश पन्त, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा को पत्र भिजवा कर मांग की है कि किसानों के हित मे अविलम्ब राजस्व विभाग के तैनात निचले स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों से अविलम्ब रिपोर्ट प्राप्त कर नुकसान हुये फसल का आपदा कोष, राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के निर्धारित कोष से तथा फसल के हो रहे बीमे की राशि बीमा कम्पनियों से भुगतान दिलवाकर राहत प्रदान करवाने की आवश्यकता है। खेतों मे अन्न उपजाने वाले राष्ट्र के महत्वपूर्ण विकास मे सहयोगी किसानो को वर्तमान मे आर्थिक सहायता दिलवा कर आर्थिक सम्भंल प्रदान करने की आवश्यकता है।
समस्त जन प्रतिनिधियों व किसानों के हित मे काम करने वाले संगठनों को सक्रिय होने की जरूरत है। किसानों की वर्तमान पीडा की वास्तविक स्थिति से राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को अवगत कराया जावे। अधिकारियों को भी इस क्षैत्र मे किसानो के हित मे कार्यवाही करवा कर सहायता दिलवाने मे सक्रियता दिखाने की आवश्यकता है।