टीम जीवन दाता द्वारा मौसमी बीमारियों के प्रकोप के दौरान लोगों की मदद के लिए निरंतर एसडीपी उपलब्ध कराई जा रही है, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को समय रहते रक्त व प्लेटलेट्स उपलब्ध हो सके। टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता व सहसंयोजक वर्धमान जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के पखवाड़े के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भामाशाह मंडी के सहयोग से तलवंडी स्थित अपना ब्लड सेंटर में किया गया। वर्धमान जैन के अनुसार आयोजित रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। पल्लेदार, बेलदार, मजदूर वर्ग के लोगों ने रक्तदान कर नई चेतना का सूत्रपात किया। यह वह लोग हैं जो रक्तदान के विषय में समझते तक नहीं है लेकिन जब इन्हें समझाइए की गई, लोगों की जरूरत बताई गई तो उन्होंने रक्तदान किया । प्रमुख रूप से कोटा आए साइबर सेल के अधिकारी नीरज गुप्ता, लोकेंद्र सिंह, विक्रम मेहता, नीरज गुप्ता, दुर्गेश किराड़, दीपंकर राजोरा, हर्षित शर्मा , विशाल गोचर, ओम प्रकाश नागर , कृष्णा नागर, राजेंद्र मित्तल, मनोज शर्मा, दीपक जेठवानी, जसवंत सिंह , ऋषभ गुप्ता , आशीष विजय सहित कई लोग उपस्थित रहे। इस रक्तदान शिविर में लाइंस क्लब कोटा टेक्नो का भी सहयोग रहा।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |