निम्बाहेड़ा

फ़रीद खान

जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ की नवीन कार्यकारिणी हुई निर्विरोध निर्वाचित

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों गणमान्यजनों एवं खेलप्रेमियों ने दी आंजना सहित समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पूरण आंजना ने सभी का आत्मीय आभार व्यक्त किया

निम्बाहेड़ा।जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ के नवीन कार्यकारिणी के चुनाव बुधवार को निंबाहेड़ा में स्थित राज पैलेस होटल पर संपन्न हुए। जिसमें 4 वर्ष का बेहतरीन कार्यकाल पूरा करने वाले श्री पूरण आंजना निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए और साथ ही कार्यकारिणी के समस्त पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों गणमान्यजनों एवं खेलप्रेमियों ने पूरण आंजना सहित उपाध्यक्ष जकी अहमद, रामकिशन चौधरी, मोहम्मद कुरैशी कोषाध्यक्ष मनोज पार्क सचिव फैसल खान संयुक्त सचिव राजेश जैन इफ्तेखार अहमद पाती धर्मेंद्र सिंह तंवर एवं कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मेघवाल और रफीक खान को को माल्यार्पण एवं ओपर्णा ओढाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष पूरण आंजना ने जिला फुटबॉल संघ की नवीन कार्यकारिणी की ओर से उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों एवं खेलप्रेमियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा,उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के उपसभापति कैलाश पंवार, जिला कांग्रेस महासचिव एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, ओकाफ कमेटी सदर एवं पालिका पार्षद सलीम चाचा, जिला कांग्रेस एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा, विधानसभा युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी,विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन,सरपंच भोपराज टांक, सरपंच विक्रम अहीर,मनोहर सिंह आंजना, श्री सांवरिया मन्दिर मण्डल कमेटी के सदस्य ममतेश शर्मा, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष आजाद बापू,जीवन आंजना, कमलेश धाकड़, सूर्यप्रकाश सोलंकी,सुरेश कृपलानी,मुकेश पारख, विपिन यादव,राजेश भाणावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण , गणमान्य जन एवं क्षेत्र के खेलप्रेमी उपस्थित थे।