बून्दी। बुधवार दोपहर जिले के नये पुलिस कप्तान राजेन्द्र कुमार मीना ने पदभार ग्रहण कर लिया। पुलिस अधीक्षक के पुलिस लाइन कार्यालय पर पहुंचने पर पुलिस टुकटी ने पुलिस अधीक्षक मीना को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियो ने मीना की अगवानी कर उन्हे पुष्पगुच्छ भेट किये। इसके बाद एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न अनुभागो का निरीक्षण कर कार्मिको को सर्तकर्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये।
बुधवार दोपहर बाद आयोजित पत्रकार वार्ता मे पुलिस अधीक्षक मीना ने पत्रकारो से रूबरू होते हुये कहा कि परिवादियो की समस्याओ का तत्वरित निस्तारण करना प्राथमिकता रहेगी वही संगठित अपराधो पर पूरा नियंत्रण रखते हुये बजरी के अवैध परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। वर्तमान बढता साईबर क्राइम बडी चुनौती है। जिले मे लंबित प्रकरणो के निस्तारण के लिये कार्ययोजना बनाई जायेगी। उन्होने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशो की पालना जिले मे करवाने के लिये भी बेहतर प्रयास करेगे। इससे पूर्व नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा डीडवाना कुचामन, चुरू, पुलिस कमिष्नरेट जयपुर, व पुलिस कमिष्नरेट जोधपुर भी पदस्थापित रहे है। पत्रकार वार्ता के बाद पुलिस अधीक्षक ने बूंदी के अराध्य देव राव भाव सिंह जी के ढोक लगाकर कार्यो की शुरूआत की।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं