बूंदी सर्वोदय कैंपस में शुक्रवार को होगा ओएसडी दत्ता का स्वागत अभिनंदन 
बूंदी। माटुन्दा स्थित सर्वोदय कैंपस में शुक्रवार 27 सितंबर को लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता का स्वागत अभिनन्दन सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप द्वारा किया जाएगा।
सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप चेयरमेन एजी मिर्जा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 27 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे कैनाल रोड़ माटुन्दा में स्थित सर्वोदय कैंपस में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उत्कृष्ट शिक्षकों के साथ दूसरी बार ओएसडी बनने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता का भी स्वागत अभिनंदन और सम्मान किया जाएगा। सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप के निदेशक अजहर मिर्जा व मजहर मिर्जा ने बताया ि कइस दौरान सर्वोदय स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं के अभिभावक सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।