जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार आई.पी.एस. द्वारा चोरी व नकबजनी की वारदातो पर अकुंश लगाने व वारदातों का खुलासा करने के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए थे। जिस पर थाना स्तर पर टीम गठित कर एसीसी फैक्ट्री से 3 लाखेरी रूपये की डीप टयूब ग्रेट प्लेट और डीप ट्यूब ब्लॉक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो मुख्य आरोपी 1- कालू उर्फ भगवान, 2- शाहरुफ उर्फ शरुफ अली को गिरफ्तार किया जाकर चोरी की 12 डीप टयूब ग्रेट प्लेट और डीप ट्यूब ब्लॉक बरामद करने में सफलता प्राप्त की- प्रार्थी संजय आर्य पुत्र श्री पुखराज आर्य उम्र 52 वर्ष निवासी जोधपुर हाल चीफ मैनेजर ए.सी.सी. फैक्ट्री लाखेरी जिला बून्दी ने ने दिनांक 07/02/2025 को उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै संजय आर्य उम्र 52 वर्ष पुत्र श्री पुखराज आर्य एन एस एस क्यू 3 एसीसी कोलोनी लाखेरी का निवासी और एसीसी सीमेंट फैक्ट्री मे स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं एसीसी प्लांट स्टोर मे आने वाली किसी भी को प्रबंधन और रिकोर्ड रखने का काम मेरे द्वारा किया जाता है 25.01.2025 को मैने स्टोर का निरीक्षण किया और पाया कि कुछ डीप टयूब ग्रेट प्लेट और डीप ट्यूब ब्लॉक गायब थे इत्यादी रिपोर्ट पर एफ.आई.आर. नम्बर 19/2025 धारा 331(4), 305(a) BNS में दर्ज कर अनुसंधान श्री बाबुलाल सउनि पुलिस थाना लाखेरी के जिम्मे किया गया। 

पुलिस कार्यवाहीः- जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा संपंती संबंधी अपराधो की रोकधाम कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशो की पालना मे श्रीमती उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बून्दी के मार्गदर्शन मे श्री नरेन्द्र नागर वृताधिकारी वृत लाखेरी के पर्येवेक्षण मे श्री सुभाष चन्द्र उ.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में श्री बाबुलाल सउनि, श्री कमलेश कानि 562, श्री कन्हैयालाल कानि 1253, श्री हरीराम कानि 917, श्री राजाराम कानि 484 व श्री राधेश्याम कानि 682 (आसूचना अधिकारी) पुलिस थाना लाखेरी जिला बून्दी की टीम गठित कर ACC फेक्ट्री लाखेरी मे से 3 लाख रूपये की डीप टयूब ग्रेट प्लेट और डीप ट्यूब ब्लॉक चोरी की वारदात का खुलासा करने व माल मसरूका व मुलजिम की गिरफ्तारी के लिए अपराधियों के आने - जाने के मार्गाे को चिन्हित करके तकनीकी साक्ष्य संकलन किये जाकर 1- कालू उर्फ भगवान पुत्र बाबूलाल उम्र 28 साल निवासी आर्थर रोड गांधीपुरा लाखेरी पुलिस थाना लाखेरी जिला बून्दी 2- शाहरुफ उर्फ शरुफ अली पुत्र अजीमुल्ला उम्र 31 साल निवासी पुलिस चोकी के पीछे नयापुरा लाखेरी पुलिस थाना लाखेरी जिला बून्दी को डिटैन कर गहनता से पूछताछ की गई तो कालू उर्फ भगवान व शाहरुफ उर्फ शरुफ ने अन्य आरोपी के साथ मिलकर ACC फेक्ट्री लाखेरी मे से डीप टयूब ग्रेट प्लेट और डीप ट्यूब ब्लॉक चोरी की वारदात करना कबूल किया। मुल्जिमान की निशादेही से प्रकरण हाजा का माल मशरूका 12 डीप टयूब ग्रेट प्लेट और डीप ट्यूब ब्लॉक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। तथा अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है।