आज वर्ल्ड लंग्स डे के अवसर पर जिला प्रशासन & आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नियमित योगाभ्यास द्वारा आमजन को स्वस्थ रखने के लिए 19 जुलाई से संचालित योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान के दूसरे चरण की शुरुआत जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर से शुरू होने वाले आरोग्य माह के स्वास्थ्य संबंधी फ़ोल्डरों & पुस्तकों का विमोचन करके किया।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने योग सत्र में भी भाग लिया & नियमित योगाभ्यास द्वारा लाभान्वित लोगों से फीडबैक प्राप्त किये & महाभियान के समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह से महाभियान के दूसरे चरण के तहत आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों द्वारा अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने लोगों से निरोगी जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। महाभियान के समन्वयक डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि महाभियान के दूसरे चरण के तहत विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर से 29 अक्टूबर राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस तक बूंदी के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता & योग शिविरों का आयोजन कर आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित किया जायेगा।इस अवसर पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने नियमित योगाभ्यास करने वाले लोगों को टी शर्ट,योगा मैट, योग पुस्तिकाएं & साहित्य का वितरण किया & इस महाभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले योग प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।